भोपाल: पुलवामा में आंतकी हमले के बाद जहां देश में गुस्सा है। वहीं, राजधानी भोपाल में जेएनयू की तरह देश विरोधी नारे लगाए जाने का सनसनी मामला सामने आया है। यहां रहने वाले 2 कश्मीरी छात्रों ने सोशल मीडिया के आपत्तिजनक पोस्ट किया है और कैंपस में भारत विरोधी नारे लगाए हैं।
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे नर्सिंग कॉलेज में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों पर कॉलेज कैंपस में भारत विरोधी नारे लगाने का आरोप लगा है। कॉलेज के कुछ छात्रों ने फेसबुक पर भारत विरोधी टिप्पणी भी की है। उसके बाद अन्य छात्रों की शिकायत पर कॉलेज प्रबंधन ने कोलार थाने में शिकायत दर्ज कराई और दोषी छात्रों को सस्पेंड कर दिया। फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले को सायबर पुलिस को सौंप दिया है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी भी तरह से पुलिस का कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।
मामले में कॉलेज प्रशासन द्वारा 2 छात्रों के खिलाफ कार्रवाई का लेटर लिखा गया है। लेटर में कहा गया है कि महाविद्यालय में अध्यनरत दो छात्रों खालीद बशीर और आबीद मोहम्मद लो का सोशल मीडिया में राष्ट्रविरोधी संबंधी पोस्ट वायरल हो रही है। इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए।।
सोशल मीडिया में पोस्ट किए भारत विरोधी नारे
आरोप है कि कश्मीरी छात्रों की ओर से देशद्रोही कमेंट शेयर किए गए और शहीदों पर भी कमेंट किए गए हैं। मामले की शिकायत कोलार थाना पहुंचने पर पुलिस हरकत में आई और कॉलेज प्रबंधन से पूछताछ की है। उसके बाद जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने 6 छात्रों को सस्पेंड कर दिया। पुलिस का कहना है इस संबंध में जांच की जा रही है।