वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यह उनका 17वां दौरा है। सबसे पहले उन्होंने डीजल से इलेक्ट्रिक में बदले गए इंजन को हरी झंडी दिखाई।
Prime Minister Narendra Modi flags off the world’s first Diesel to Electric Converted Locomotive at Diesel Locomotive Works (DLW) campus in Varanasi pic.twitter.com/cpH9H0y6ov
— ANI UP (@ANINewsUP) February 19, 2019
रविदास जयंती के मौके पर मोदी ने सीर गोवर्धनपुर स्थित उनके मंदिर में माथा भी टेका। वह यहां भंडारे में भोजन भी करेंगे। दोपहर बाद वे संत समागम स्थल पहुंचेंगे। इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) जाएंगे और यहां कैंसर हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे।
Varanasi: Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Ravidas Temple. pic.twitter.com/bHRIOeRQzZ
— ANI UP (@ANINewsUP) February 19, 2019
वाराणसी में मोदी 2130 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। मोदी कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें सेंट्रल डिस्कवरी सेंटर, स्मार्ट सिटी इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर, मान महल म्यूजियम, गोइठहां एसटीपी प्रमुख हैं। फरवरी महीने में उनका उत्तरप्रदेश का यह तीसरा दौरा है। मोदी वाराणसी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
पुलवामा के शहीदों के परिवार से मिल सकते हैं प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री पुलवामा में शहीद हुए रमेश यादव और अवधेश यादव के परिवार से मुलाकात कर सकते हैं। यहां से वे औढ़े गांव जनसभा स्थल पहुंचेंगे। फरवरी में मोदी का यह तीसरा उत्तरप्रदेश दौरा है। इससे पहले 11 फरवरी को वे वृंदावन और नोएडा, जबकि 17 फरवरी को झांसी पहुंचे थे। इसके बाद 24 फरवरी को गोरखपुर और 27 फरवरी को कांग्रेस के गढ़ अमेठी जाएंगे।