Bhopal: खरीफ-2018 में प्राइस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत प्रदेश के 35 जिलों में मूंग, उड़द और मूंगफली का उपार्जन कर किसानों को राशि का भुगतान सहकारी समितियों के माध्यम से करवाया जा रहा है। प्रदेश में मूंग का 2129.52 मीट्रिक टन, उड़द का 351778.43 मीट्रिक टन और मूंगफली का 28485.14 मीट्रिक टन उपार्जन समितियों ने किया है। ई-उपार्जन पोर्टल के आधार पर भारत सरकार की समर्थन मूल्य योजना में 2028.77 मीट्रिक टन मूंग, 339185.52 मीट्रिक टन उड़द और 28324.37 मीट्रिक टन मूंगफली का उपार्जन किया गया है जो उपार्जित मात्रा का 97 प्रतिशत है।
प्रदेश में उपज का मूल्य समय पर देने की सुदृढ़ व्यवस्था का लाभ किसानों को मिल रहा है। ई-उपार्जन पोर्टल के आधार पर किसानों के लिये राशि के भुगतान की कार्यवाही विपणन संघ के जिला कार्यालयों के माध्यम से की गई है। मूंग के लिये 1415.17 लाख रूपये, उड़द के लिये 189943.91 लाख और मूंगफली के लिये 204791 लाख रूपये का भुगतान उपार्जन समितियों को किया गया है। शीघ्र ही किसानों के खाते में भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा। कृषक बंधुओं से भी सहकारी समितियों से सम्पर्क कर अपनी उपज का मूल्य प्राप्त करने का आग्रह किया गया है।