भोपाल : मुख्यमंत्री कमल नाथ 22 फरवरी को वचन-पत्र के अनुसार युवाओं और कृषकों के व्यापक हित की दो बड़ी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री नाथ सुबह 11 बजे लाल परेड मैदान में बेरोजगार युवाओं के लिये मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना की शुरूआत करेंगे। योजना में अभी तक 49 हजार 294 बेरोजगार युवाओं ने अपना पंजीयन करवाया है। योजना में 21 से 30 वर्ष आयु समूह के शहरी युवा पंजीयन करवा रहे हैं। योजना में 2 लाख रूपये से कम वार्षिक आये वाले परिवार के शहरी युवाओं को लाभांवित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ आज रतलाम जिले से प्रदेशभर में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत ऋण खातों में ऋण राशि के भुगतान का शुभारंभ करेंगे। प्रथम चरण में रतलाम जिले के 40 हज़ार 403 किसानों को 134 करोड़ से अधिक की ऋण राशि का भुगतान किया जाएगा।@minmpkrishi @JansamparkMP pic.twitter.com/ISf3dOvfp5
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 22, 2019
योजना के अंतर्गत नगरीय निकायों में 21 फरवरी से पंजीकृत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। युवाओं को 100 दिन में 13 हजार 500 रूपये स्टाइपेंड भी मिलेगा। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को काम की जिम्मेदारी दी जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री नाथ इसके बाद रतलाम के लिये रवाना होंगे। श्री नाथ रतलाम के नेमली में प्रदेश के 25 लाख किसानों के लिये कर्ज माफी योजना की शुरूआत करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ रतलाम जिले से, जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत ऋण खातों में 22 फरवरी को ऋण राशि के भुगतान का शुभारंभ करेंगे। प्रथम चरण में पूरे प्रदेश में 25 लाख 49 हजार 451 किसानों के 10 हजार 123 करोड़ रुपये की ऋण राशि माफ होगी।@minmpkrishi @JansamparkMP pic.twitter.com/Evz1HonFzg
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 21, 2019