विदिशा: आगामी 23 फरवरी तक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगें नहीं मानने और 90 प्रतिशत वेतन संबंधी आदेश जारी नहीं किए जाने, वचन पत्र के अनुसार नियमितीकरण नहीं करने, निष्कासित कर्मचारियों की बहाली नहीं करने पर 25 से 27 फरवरी तक 3 दिवसीय हड़ताल की जाएगी। पहले दिन मंत्रियों और विधायकों का घेराव किया जाएगा। दूसरे दिन आक्रोश रैली निकाली जाएगी।