- देश

प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी सीएम के घर में तोड़फोड़ की, केंद्र ने आईटीबीपी की 10 कंपनियां भेजीं

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में छह समुदायों को स्थायी निवास प्रमाण पत्र जारी करने की सिफारिश के विरोध में प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। रविवार को भीड़ ने उप-मुख्यमंत्री चाउना मेन के निजी आवास में तोड़फोड़ की। मुख्यमंत्री पेमा खांडू के आवास पर हमले की कोशिश की गई। कई सरकारी वाहनों में आग लगा दी। भीड़ पर नियंत्रण के लिए पुलिस की ओर से की गई हवाई फायरिंग में दो लोगों के मारे जाने की खबर है।

राजधानी ईटानगर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गृह मंत्रालय ने आईटीबीपी की 10 अतिरिक्त कंपनियां भेजने का फैसला किया। ईटानगर में आईटीबीपी की छह कंपनियां पहले से तैनात हैं। एक कंपनी में 100 जवान होते हैं।

शनिवार को पथराव में 35 लोग जख्मी हुए थे

पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर में भी तोड़फोड़ की। पुलिस और फायर स्टेशन को निशाना बनाया। सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया और रास्ते में खड़े वाहनों में आग लगाई। भीड़ ने रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया। इसके चलते सैकड़ों यात्री स्टेशन पर फंसे रहे। शनिवार को भीड़ के पथराव में 24 पुलिसकर्मियों समेत 35 लोग जख्मी हो गए थे। इसके बाद सेना ने ईटानगर और नाहरलागुन में फ्लैग मार्च भी किया था। यहां एहतियातन इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *