इंदौर/देहरादून : कारोबारी संदीप तेल हत्याकांड का मास्टर माइंड और एसआर मप्र चैनल का डायरेक्टर आरोपी रोहित सेठी को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके कब्जे से 112 ग्राम चरस भी मिली है। उसे एनडीपीएस एक्ट की धारा में गिरफ्तार कर देहरादून पुलिस ने इंदौर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद सेठी को लेने इंदौर पुलिस रवाना हो गई है।
वहीं देहरादून एसपी श्वेता चौबे ने बताया कि हमारी कोतवाली थाना पुलिस को इलाके के दीनदयाल पार्क बस स्टैंड के पास सेठी के चरस लेकर घूमने की सूचना मिली थी। इस पर टीम ने उसे वहीं घेराबंदी कर दबोचा तो उसके पास से तलाशी में 112 ग्राम चरस मिली। उसने पूछताछ में बताया कि वह खुद चरस पीने का आदि है, फरारी के दौरान जब वह हरिद्वार में एक आश्रम में ठहरा था तो उसे वहां एक साधू (बाबा) ने 15 हजार रुपये में चरस पीने के लिए उपलब्ध करवाई थी।
उसने ये भी बताया कि उसका मप्र में केबल का व्यापार है। करीब 70 प्रतिशत केबल के कस्टमर उसी के हैं, बाकी 30 प्रतिशत अन्य केबल ऑपरेटर्स के। 16 जनवरी को विजय नगर इलाके में हुए कारोबारी संदीप तेल हत्याकांड में उसका नाम आने के बाद से वह इधर-उधर फरारी काट रहा था।