नई दिल्ली : पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारत की बड़ी कार्रवाई के बाद नई दिल्ली में राजनीतिक गलियारों में भी सरगर्मी तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह ही रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री अरुण जेटली, और राजनाथ सिंह समेत कैबिनेट मंत्रियों के साथ सुरक्षा पर अहम बैठक कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आज प्रधानमंत्री सैन्य अधिकारियों के साथ भी अहम बैठक कर सकते हैं।
Delhi: Meeting of Cabinet Committee on Security underway at 7, LKM pic.twitter.com/sCq0MZSB2u
— ANI (@ANI) February 26, 2019
पुलवामा हमले की तेरहवीं दिन बाद ही भारत की बड़ी कार्रवाई के बाद सभी दलों के राजनेताओं ने भी भारतीय वायुसेना के शौर्य को सलाम किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर वायुसेना की बहादुरी पर गर्व होने की बात कही। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि हमले से संबंधित जानकारी के लिए सेना भी आज शाम तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है.
पुलवामा आतंकी हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना के पाक के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की खबरें आ रही हैं। न्यूज एजेंसी एनएनआई के मुताबिक आज तड़के वायुसेना के मिराज विमानों ने PoK के बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में जबर्दस्त बमबारी कर आतंकियों के ठिकाने तबाह किए।
इस हमले में कितने आतंकी मारे गए हैं, अभी इसकी जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि मारे गए आतंकियों की संख्या 200 से 300 हो सकती है। बता दें कि यह पहली बार है जब शांतिकाल में भारतीय वायुसेना ने सीमा लांघी है।