इंदौर/भोपाल : पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार तड़के 3.30 बजे मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसकर हमला किया। 12 मिराज विमानों ने 1000 किलो बम बरसाए। इसमें कई आतंकी कैंप तबाह हुए हैं। भारतीय वायुसेना ने हमले का दावा किया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर सेना के पराक्रम को सलाम किया है। इंदौर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर सेना के पराक्रम को सलाम किया।
भारतीय वायु सेना के जाँबाज़ सैनिकों द्वारा
आतंकी ठिकानों पर की गई जबरदस्त कार्यवाही के लिए सैनिकों को बधाई, मैं और मेरी पार्टी राष्ट्रहित में उठाए जाने वाले हर कदम पर आपके साथ हैं।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 26, 2019
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई कार्यवाही पर इंदौर में भाजपा ने खुशी मनाई। विधायक रमेश मेंदोला ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय को मिठाई खिलाई और नंदानगर, पाटनीपुरा होते हुए सैकड़ों कार्रकर्ताओं ने रैली निकाली। इस दौरान विजयवर्गीय खुद एक्टिवा चलाकर रैली में शामिल हुए। वहीं बंगाली चौराहे और मूसाखेड़ी चौराहे पर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट करने पर जश्न व आतिशबाजी की गई।
आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने का अभियान शुरू हो गया है! भारत की तरफ कोई गलत नज़र से देखेगा, तो उसका वही अंजाम होगा जो आज जैश के आतंकियों का हुआ है। #IndianAirForce और हमारे जवानों के जज्बे को सलाम ! #IndiaStrikesBack pic.twitter.com/o2MlEuBQMm
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 26, 2019
विजयवर्गीय ने कहा – उन्होंने हमारे 40 जवानों ने मारा था, आज वहां 400 लाशें बिछा दी गई है। आज भारत देश देश की सेना पर गौरांवित पर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर। विपक्ष को स्मरण करना चाहिए, देश की प्रधानमंत्री इंदिरा जी का। जब बंग्लादेश और पाकिस्तान में बंटवारा हुआ था, उस समय अटल जी विपक्ष के नेता थे। उस समय अटल जी ने एक ही शब्द कहा था, इंदिरा जी हमारी नेता हैं और सारा देश उनके साथ हैं। उन्होंने इंदिरा जी की प्रशंसा करते हुए देश को साथ खड़े रहने का आह्वान किया था। इस समय देश को एक साथ खड़े रहने की आवश्यकता है।
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा – मंगल-वार… वायुसेना के वीर पवन पुत्र हनुमानों को मेरा प्रणाम। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साहसिक और निर्णायक नेतृत्व में IAF MCC की सटीक मारक जवाबी कार्रवाई, शांति के विरोधियों के लिए चेतावनी है… हमें हमारी सशस्त्र सेनाओं की क्षमता, शौर्य पर गर्व है।
वायु सेना के वीर पवन पुत्र हनुमानों को प्रणाम. हमारे प्रधानमंत्री श्री@narendramodi जी के साहसिक एवं निर्णायक नेतृत्व में @IAF_MCC की सटीक मारक जवाबी कार्रवाई, शांति के विरोधियों के लिए चेतावनी है. हमें हमारी सशस्त्र सेनाओं की क्षमता, शौर्य पर गर्व है.
जय हिन्द! #AirStrikeonPak— Sumitra Mahajan (@S_MahajanLS) February 26, 2019
वहीं भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गी ने कहा – हमारे वीर शहीद जवानों का आज 12 वां है, उनकी आत्मा कि शान्ति के लिए यह हमला बहुत आवश्यक था और हमारी जांबाज सेना ने यह कर दिखाया
पाकिस्तान पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर जश्न।
आतिशबाजी कर मिठाई बांटी। #surgicalstrike2 pic.twitter.com/8Du9WzTdgY
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) February 26, 2019
वायुसेना सूत्रों ने कहा- भारतीय लड़ाकू विमानों ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी। बालाकोट, चकोटी, मुजफ्फराबाद में जैश के ठिकाने तबाह कर दिए गए। जैश का कंट्रोल रूम अल्फा-3 उड़ा दिया गया। बालाकोट पाकिस्तान के प्रांत खैबर पख्तूनख्वाह में स्थित है। हमले वाली जगह एलओसी से करीब 50 किलोमीटर दूर है। 14 फरवरी को हुए पुलवामा फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।
भारतीय वायु सेना के जाँबाज़ सैनिकों के शौर्य और साहस को मेरा सलाम। आतंकी ठिकानों पर की गई जबरदस्त कार्यवाही के लिए सैनिकों को बधाई, मैं और मेरी पार्टी राष्ट्रहित में उठाए जाने वाले हर कदम पर आपके साथ हैं।
— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) February 26, 2019