जोधपुर : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मंगलवार तड़के आतंकी ठिकानों को भीषण बमबारी से ध्वस्त करने के बाद वायुसेना हाईअलर्ट मोड पर है। पश्चिमी सीमा पर एयर फोर्स के फाइटर्स कॉम्बैट पेट्रोलिंग कर रहे हैं। यह फाइटर्स कॉम्बैट किसी भी तरह के जवाबी हमले को विफल करने में सक्षम है। दुश्मन का कोई विमान भारतीय सीमा में घुसपैठ करता है तो यह कॉम्बेट पेट्रोलिंग टीम उसे हवा में ही उड़ा देगी।
राजस्थान से सटी सीमा क्षेत्र जामनगर, उत्तरलाई, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, नाल समेत पंजाब के सभी एयरबेस पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। सैन्य सूत्रों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है, हम पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, सीमा के एकदम निकट दोनों तरफ सन्नाटा पसरा है।