- देश

भारत की सीमा में घुसा PAK का विमान, एयर डिफेंस सिस्टम अलर्ट पर

पाकिस्तानी विमान ने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में ये विमान घुस आए थे. लेकिन भारत के कड़े जवाब के बाद ये विमान वापस पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चले गए.


बढ़ते तनाव को देखते हुए लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट के एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है. यहां से जाने वाली सभी फ्लाइट्स को रोक दिया गया है.

पाकिस्तानी मीडिया का दावा

पाकिस्तानी चैनल ARY न्यूज का दावा है कि पाकिस्तान ने दो भारतीय विमानों को निशाना बनाया गया है. भारत में जो विमान क्रैश हुआ है उसे पाकिस्तान अपने एक्शन के तौर पर पेश कर रहा है. पाकिस्तानी मीडिया दावा कर रहा है कि जो भारतीय विमान क्रैश हुआ है वह पाकिस्तानी निशाने पर था.

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने ट्वीट कर दावा किया है कि पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत के दो विमानों को निशाना बनाया है. जिसमें एक विमान को मार गिराया गया, जबकि भारत के एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गुजरात में भी अलर्ट जारी

पाकिस्तान पर लिए गए एक्शन के बाद सीमाओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गुजरात के सरहदी इलाकों में भी सेना अलर्ट पर है, यहां लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. अगर किसी को भी कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो वह 02832-258439 पर जानकारी दे सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *