बेंगलुरू: विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 113 रन, 55 गेंद, सात चौके और 9 छक्के) के तूफानी शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरा टी20 मैच सात विकेट से जीत लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 190 रन का प्रतिष्ठापूर्ण स्कोर बनाया लेकिन मैक्सवेल की पारी की बदौलत मेहमान टीम ने 19.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 191 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-0 के अंतर से अपने नाम कर ली. मैक्सवेल ने लगातार दूसरे मैच में जबर्दस्त पारी खेलते हुए टीम की जीत को लगभग एकतरफा बना दिया.
An outstanding knock of 113* from Maxwell guides the visitors to a 7-wkt victory in the second T20I.
Australia win the series 2-0 #INDvAUS pic.twitter.com/CAdMFQdBa5
— BCCI (@BCCI) February 27, 2019
चिन्नास्वामी स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीता और भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया.कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और केएल राहुल की पारियों की बदौलत भारतीय टीम 190 रन बनाने में सफल हो गई. जहां विराट कोहली ने नाबाद अर्धशतकीय पारी (72 रन, 38 गेंद, दो चौके और छह छक्के) खेली, वहीं एमएस धोनी ने 40 और केएल राहुल ने 47 रनों का योगदान टीम को दिया.ग्लेन मैक्सवेल को मैच और टी20 सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया.
टी20 सीरीज के बाद अब दोनों देश पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगे जिसका पहला मैच 2 मार्च को होगा.