Welcomes Return Of Abhinandan
- देश

अभिनंदन की वतन वापसी पर हम खुश: IAF

अटारी बॉर्डर/नई दिल्ली : भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को अटारी बॉर्डर पर रिसीव करने के लिए शुक्रवार देर शाम एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर खुद मौजूद थे। अपने जांबाज पायलट के भारत की धरती पर कदम रखने के बाद एयर वाइस मार्शल ने पत्रकारों को आगे की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को हमें प्रक्रिया के तहत पाकिस्तान ने सौंपा।

एयर वाइस मार्शल कपूर ने बताया, ‘अब उन्हें (अभिनंदन) एक व्यापक मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जाएगा क्योंकि वह एयरक्राफ्ट से इजेक्ट हुए थे। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय वायुसेना उन्हें वापस पाकर खुश है। गौरतलब है कि पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन को दोपहर 2 बजे ही भारत को सौंपना था लेकिन वह लगातार देरी करता रहा और रात में करीब 9 बजकर 20 मिनट पर उसने पायलट को भारतीय अफसरों को सौंपा।

अटारी-वाघा बॉर्डर पर IAF विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के साथ पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के डिफेंस अटैची IAF ग्रुप कैप्टन जॉय थॉमस कुरियन भी मौजूद थे। खबर है कि अभिनंदन को अमृतसर से विशेष विमान से दिल्ली लाया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *