- देश

1 साल में यमुना का भी पानी साफ होना शुरू हो जाएगा: गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आज के दौर में इनोवेशन और तकनीकि से रोजगार पैदा होगा. तीन जगह टॉयलेट का पानी बेच रहे हैं. नागपुर के टॉयलेट का पानी महाराष्ट्र को बेचा जा रहा है. मथुरा के टॉयलेट का पानी इंडियन ऑयल को दिया जा रहा है. ऐसे 150 प्रोजेक्ट हैं इस पानी से मीथेन निकालकर बायो फ्यूल पैदा होगा रोजगार भी मिलेगा और वेस्ट टू वेल्थ भी पैदा होगा. 1 साल में यमुना का भी पानी साफ होना शुरू हो जाएगा.

सरकारी नौकरियों का दायरा सीमित, निवेश से आएगा रोजगार: गडकरी

अच्छे दिन गले की फांस बन गया है अपने इस बयान पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 100 फीसदी समाधान कभी नहीं हो सकता जिसके पास साइकिल है उसे मोटरसाइकिल चाहिए, जिसके पास मोटर साइकिल है उसे कार चाहिए, जिसके पास कार है उसे जहाज चाहिए. इसलिए अच्छे दिन मानने के ऊपर है. जिन लोगों के पास मकान नहीं थे उनके सिर पर छत हो गई तो क्या उनके अच्छे दिन नहीं आए? नौकरी के सवाल पर गडकरी ने कहा कि जब निवेश बढ़ेगा तब रोजगार बढ़ेगा. सरकारी नौकरियों का दायरा सीमित है.
13 महीने में गंगा अविरल और निर्मल दोनो होगी: गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मैं जो कहता हूं वो करता हूं. गंगा के मुद्दे पर विश्वास दिलाना चाहता हूं कि 13 महीने में गंगा अविरल और निर्मल दोनो होगी. इसके साथ ही यमुना पर भी तेजी से काम चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *