भोपाल : राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि रेडक्रॉस द्वारा सामाजिक गतिविधियों के साथ वृद्धजनों को भी रचनात्मक कार्यों से निरंतर जोड़े रखा जाये। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की सब तक पहुँच में भी जन-सामान्य का लगातार सहयोग लिया जाये। राज्यपाल श्रीमती पटेल दमोह में जिला रेडक्रॉस समिति की बैठक को संबोधित कर रही थी।
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजन को योग सिखायें। उन्होंने रेडक्रॉस की गतिविधियों का और विस्तार किये जाने के सुझाव भी दिये। समिति के पदाधिकारी डॉ. यदु और श्री महेन्द्र दुबे ने गतिविधियों की जानकारी दी।
राज्यपाल ने हितग्राहियों से की चर्चा
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने प्रधानमंत्री आवास और उज्जवला योजना के हितग्राहियों से चर्चा की। उन्होंने स्व-रोजगार योजना से लाभान्वित हितग्राहियों से उनके व्यापार के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने तपेदिक से पीड़ित व्यक्ति और उसकी देखभाल करने के लिये जिन व्यक्तियों ने उसे गोद लिया, उनसे इलाज के बारे में चर्चा की। बताया गया कि जिले में अभी तक 34 हजार 985 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण पूरा किया जा चुका है।