श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों को मुठभेड़ के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है। यहां एक घर में छिपे आतंकवादियों से सोमवार शाम को शुरू हुई इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
Spot visuals: Two terrorists killed in the ongoing encounter between security forces and terrorists in Tral. #JammuAndKashmir (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/kR7HiKe4xk
— ANI (@ANI) March 5, 2019
जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों के साथ सोमवार शाम से चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है. इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो आतंकी को ढेर कर दिया है. सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस को त्राल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आतंकियों को घेर लिया.
इस ऑपरेशन में आर्मी की 42 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ 180 बटालियन साथ मिलकर दोनों आतंकियों को मार गिराया. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खात्मे को लेकर सुरक्षाबलों की ओर से चलाया जा रहा अभियान जारी है। सोमवार शाम से त्राल में शुरू हुए मुठभेड़ में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने दो आतंकी को मार गिराया और आतंकियों के छिपे घर को उड़ा दिया।
Jammu & Kashmir: Encounter underway between security forces and terrorists in Tral. More details awaited. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/e8lu8WCivb
— ANI (@ANI) March 5, 2019
एक ओर सुरक्षाबल आतंकियों से लोहा ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय सेना को पाकिस्तान की ओर से फायरिंग का सामना करना पड़ रहा है. पुंछ के केरण और कस्बा में पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया है.