भोपाल: राजधानी भोपाल में बने विवेकानंद थीम पार्क का लोकार्पण के बाद मंत्री पीसी शर्मा और विधायक विश्वास सारंग आमने सामने आ गए हैं। थीम पार्क पर सोमवार को सीपीए (कैपिटल प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेशन) के अधिकारियों ने ताला जड़ दिया। इसके बाद दोपहर में अशोका गार्डन थाने में विधायक सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस को की गई शिकायत में सरकारी काम में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी का विधायक पर आरोप लगाया है।
भाजपा विधायक विश्वास सारंग ने मंत्री पीसी शर्मा से अपनी जान को खतरा बताया है। बड़वाले महादेव मंदिर में भाजपा विधायक विश्वास सारंग ने पीसी शर्मा से कहा कि आप तो मंत्री बन गए हो, मरवा मत देना। विश्वास सारंग मंदिर में जिस समय पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, कुछ ही दूरी पर मंत्री विश्वास सारंग भी खड़े थे। सारंग ने कहा कि मुझे जान का खतरा मंडराने लगा है। उनकी ये बात सुनने के बाद जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा मुस्कुरा कर वहां से निकल गए।
रविवार को भाजपा विधायक विश्वास सारंग को इस बात की भनक लगी कि जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा सोमवार को विवेकानंद थीम पार्क का उद्घाटन करने वाले हैं। सांरग स्थानीय रहवासियों और समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और पार्क का लोकार्पण कर दिया। शिलालेख भी स्थापित करा दिया। 32 मीटर लंबे और 24 मीटर चौड़े क्षेत्र में करीब 1 करोड़ 37 लाख की लागत से यह थीम पार्क बनाया गया है। इसमें स्वामी विवेकानंद की 10 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है।