- प्रदेश

शहडोल कमिश्नर जैन को हटाया, चार अन्य आईएएस अफसर बदले

भोपाल: राज्य सरकार ने शहडोल कमिश्नर जेके जैन को हटा दिया है, उनकी नई पोस्टिंग मंत्रालय में सचिव के पद पर की गई है। उन्हें शहडोल से मिली  कांग्रेस कार्यकर्ताओं की  शिकायत पर हटाया गया है। शहडोल का नया कमिश्नर शोभित जैन को बनाया गया है, वे अभी स्कूल शिक्षा विभाग में सचिव हैं।

नई सरकार, तबादलों की बाढ़

आईएएस  : 130 राज्य पुलिस   : 198 298
आईपीएस : 150 एसएएस     : 174 अन्य

शोभित जैन शहडोल के नए कमिश्नर बने

अधिकारी का नाम  वर्तमान पोस्टिंग नई पोस्टिंग
शोभित जैन सचिव, स्कूल शिक्षा कमिश्नर, शहडोल
जेके जैन  कमिश्नर, शहडोल सचिव, मंत्रालय
आशीष वशिष्ठ सीईओ, जिपं, उमरिया अपर संचालक,   स्किल, जबलपुर
पार्थ जैसवाल एसडीओ, शुजालपुर एसडीओ, हरसूद
किरोड़ी मीना एसडीओ, जतारा  एसडीओ, बीना

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *