नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आंतकी हमले पर जमकर राजनीति हो रही है। पुलवामा की आतंकी घटना को ‘दुर्घटना’ बताकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह मंगलवार को सुर्खियों में रहे। भाजपा के नेताओं ने इसे लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। लेकिन अब भाजपा नेता का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह भी पुलवामा आतंकी हमले को ‘दुर्घटना’ बता रहे हैं। कांग्रेस ने अब भाजपा से पूछा है कि वे इस वीडियो के बारे में क्या कहेंगे?
UP Dy CM KP Maurya in Rohtak:Suraksha mein chuuk nahi hai,ye ek barhi durghatna hamare CRPF ke jawano ke sath gati thi.Iss sambandh mein PM ji ne bathaya hai ki sarkar ki oar se sena ko puri choot di gai hai, jo karwayi karna hai,jab karwayi karna hai vo sena karegi. (21.02.2019) pic.twitter.com/SrLkmee3ck
— ANI (@ANI) March 6, 2019
दरअसल, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में केशव प्रसाद मौर्य हरियाणा में पत्रकारों से कह रहे हैं, ‘पुलवामा हमले में सुरक्षा में चूक शब्द का प्रयोग यहां के पत्रकारों को नहीं करना चाहिए। सुरक्षा में चूक नहीं हुई थी, लेकिन हां एक बड़ी दुर्घटना हमारे सीआरपीएफ के जवानों के साथ घटी थी।’
Govind Singh, Madhya Pradesh Minister, on Congress leader Digvijaya Singh terming #PulwamaTerrorAttack an ‘accident’: Digvijaya Singh ne jab bhi koi baat kahi hai, toh bhale hi abhi koi aalochna kare lekin baad mein vo baat satya nikli hai. pic.twitter.com/LmuMBGv6cy
— ANI (@ANI) March 6, 2019
खबरों के मुताबिक, ये वीडियो 21 फरवरी का है, जब केशव प्रसाद मौर्य हरियाणा के रोहतक में पत्रकारों से मुखातिब हुए थे। इस दौरान उनसे पुलवामा हमले में सुरक्षा में चूक होने पर सवाल पूछा गया था। दूसरी ओर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी इस विडियो को रीट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘पुलवामा आतंकी हमले को मैंने दुर्घटना कह दिया तो मोदीजी से ले कर 3 केंद्रीय मंत्री जी मुझे पाकिस्तान समर्थक बताने में जुट गए। उत्तर प्रदेश में भाजपा के उप मुख्यमंत्रीजी केशव प्रसाद मौर्यजी का बयान कृपया सुनें। मोदीजी और उनके मंत्रीगण मौर्यजी के बारे में कुछ कहना चाहेंगे?’
पुलवामा आतंकी हमले को मैंने “दुर्घटना” कह दिया तो मोदी जी से ले कर ३ केंद्रीय मंत्री जी मुझे पाकिस्तान समर्थक बताने में जुट गये। उत्तर प्रदेश में भाजपा के उप मुख्य मंत्री जी केशव देव मौर्य जी का बयान कृपया सुनें। मोदी जी व उनके मंत्रीगण मौर्य जी के बारे में कुछ कहना चाहेंगे?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 6, 2019
मंगलवार को दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले को ‘दुर्घटना’ बताया था जिस पर उनकी जमकर आलोचना हुई थी। उन्होंने कहा था, ‘पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है, जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।’ दरअसल, दिग्विजय यह कहना चाह रहे थे कि मोदी सरकार को एयर स्ट्राइक से जुड़े कुछ सबूत सबसे सामने रखने चाहिए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई विपक्षी मोदी सरकार से ऐसी मांग कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री @kpmaurya1 ने भी #पुलवामा हमले को सुरक्षा में चूक नहीं “दुर्घटना” कहा है। भक्तों इनको देशद्रोही कब घोषित कर रहे हो? या सेना के नाम पर केवल चुनावी रोटियां सेंकनी है? @brajeshabpnews @jarariya91 @AdityaMenon22 @shahnawazk @anandrai177 pic.twitter.com/FYTQzMnuN5
— Anshul Trivedi (@anshultrivedi47) March 5, 2019
पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी कैंप पर अटैक कर उसे नेस्तनाबूद कर दिया था। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले दिनों एक सभा के दौरान बताया था कि इस एयर स्ट्राइक में 250 आतंकी मारे गए हैं। इस पर विपक्षियों ने अमित शाह को घेरते हुए पूछा कि उनके पास ये आंकड़ा कहा से आया।