- देश

कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की

New Delhi : कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 11 और गुजरात के 4 लोकसभा उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. लिस्ट के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने मौजूदा संसदीय क्षेत्र अमेठी से ही चुनावी मैदान में उतरेंगे जबकि यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी परंपरागत सीट रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी.

कांग्रेस की पहली लिस्ट के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद फिर से यूपी की फर्रुखाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. इसके अलावा सहारनपुर से इमरान मसूद, उन्नाव से अनु टंडन, अकबरपुर से राजाराम पाल, बदायूं से सलीम इकबाल शेरवानी, जालौन से बृजलाल खबरी, कुशीनगर से आरपीएन सिंह, फैजाबाद से निर्मल खत्री को टिकट दिया गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *