सागर : मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में भी सामान्य वर्ग के लिए शिक्षा और नौकरियों में दस फीसदी आरक्षण दिए जाने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछड़ा वर्ग को भी 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले सालाना 6 हजार रु. लेने से इनकार किया है।
म. प्र. में अन्य पिछड़ा वर्गों का आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया जायेगा।
–
सामान्य वर्ग के निर्धनों को 10 प्रतिशत के आरक्षण का प्रावधान लागू होगा।
–
सी. एम. श्री कमल नाथ ने सागर में 33 गौ-शाला की आधारशिला रखी।
–
किसानों को कर्ज माफी प्रमाण-पत्र बाँटे।https://t.co/Xf2vEKbbY4 pic.twitter.com/8SjBHUwPtl— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 6, 2019
बुधवार को यहां पीटीसी ग्राउंड में किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत कर्ज माफी के प्रमाण-पत्र बांटने आए मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदीजी, 15 लाख रुपए देने की बात कह कर अब 6 हजार रु. और वो भी किस्तों में दे रहे हैं। इससे अच्छा है कि ये राशि भी वह रख लें, इतनी राशि तो हमारी सरकार ही दे देगी। आगे उन्होंने कहा कि मप्र की जनता सब कुछ सहन कर सकती है लेकिन ठगी बर्दाश्त नहीं करेगी।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि भाजपा हमेशा राष्ट्रवाद की बात करती है लेकिन उनकी पार्टी में एक भी आदमी ऐसा नहीं है जिसने देश के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया हो। एक हमारी कांग्रेस पार्टी है जिसने पहले गोरों से लड़ाई लड़ी थी, अब चोरों से लड़ रही है। हमारी सरकार ने 70 दिन में अपनी नीयत का परिचय दिया है। आप शिवराज सरकार के 15 साल और उसी में 5 साल मोदी जी के देख लें और निर्णय लें।