भोपाल: फिल्म अभिनेता सलमान मध्य प्रदेश की ब्रांडिग करेंगे। ये बात मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले अपने कार्यकाल का 70 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सलमान से उनकी बात हो गई है और उन्होंने कहा कि टूरिज्म हेरिटेज सहित अन्य क्षेत्र में उन्होंने काम करने की इच्छा जाहिर की है। वे 1 से 18 अप्रैल के बीच मध्य प्रदेश में इस प्रोजेक्ट पर काम करेंगे।
दो मामलों में नंबर एक पर: कमलनाथ ने कहा कि हमें 25 दिसंबर को भाजपा ने ऐसा राज्य सौंपा था। जो किसानों की आत्महत्या और महिला अपराध के मामले में नंबर वन था। हमारी सरकार प्रदेश को पटरी पर लाने का काम कर रही है। आदिवासी वित्त विकास निगम और अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम द्वारा दिए गए एक लाख तक के कर्ज को माफ किया जाएगा।
आरक्षण पर: उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल में कानून व्यवस्था लचर थी, यह उस का ही नतीजा है जो हो रहा है। मेरे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है। समय के साथ सब ठीक करूंगा। 1 से 18 अप्रैल तक अभिनेता सलमान खान मध्य प्रदेश में अपनी सेवाएं देंगे। वे टूरिज्म हेरिटेज सहित अन्य क्षेत्र में काम करने के लिए मध्य प्रदेश में इच्छुक हैं। प्रदेश में ओबीसी को 27 फ़ीसदी और सवर्ण को 10 फ़ीसदी आरक्षण दिए जाने कर्म के मुद्दे पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि इसमें कहीं कोई समस्या नहीं है, तमिलनाडु में भी 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण दिया जा चुका है।
मांगा हिसाब: कमलनाथ ने भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार से 15 साल तो केंद्र सरकार से पांच साल का हिसाब देने की मांग की। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में देश में कई बड़ी आतंकी घटनाएं हुईं है। संसद से लेकर पुलवामा में किसकी सरकार के वक्त हमला हुआ। वायु सेना प्रमुख ने भी बताया कि जो टारगेट ने दिया गया था, वह उन्होंने हिट किया। सत्संग का विषय स्ट्राइक बन गया है तो सरकार को देश के सामने सब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 15 मई के बाद सब साफ हो जाएगा। मैं दोबारा आपसे मिलूंगा और उस वक्त नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं होंगे।