Mumbai: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार देर रात को 2019-20 के लिए खिलाड़ियों के नए अनुबंध का ऐलान कर दिया है. नए अनुबंध के मुताबिक, ए प्लस श्रेणी में सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ही रखा गया है, जिसमें कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. जबकि शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को ए प्लस श्रेणी से बाहर कर दिया गया है.
गौरतलब है कि शिखर धवन का प्रदर्शन बीते एक साल में निराशाजनक रहा है, इसके अलावा भुवनेश्वर भी लगातार आउट ऑफ फॉर्म ही रहे हैं, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. इसके अलावा युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को अच्छे प्रदर्शन का तोहफा मिला है और उन्हें ए श्रेणी में शामिल किया गया है.
Board of Control for Cricket in India (BCCI) Annual Player Contracts 2018-19: Grade A- Ravichandran Ashwin, Ravindrasinh Jadeja, Bhuvneshwar Kumar, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane, MS Dhoni, Shikhar Dhawan, Md Shami, Ishant Sharma, Kuldeep Yadav, Rishabh Pant pic.twitter.com/6GwBcMQvhE
— ANI (@ANI) March 8, 2019
ऋषभ पंत ने बीते कुछ समय में टेस्ट, टी-20 और वनडे में लगातार बढ़िया प्रदर्शन किया है, महेंद्र सिंह धोनी के बाद एक अच्छे टेस्ट विकेटकीपर-बल्लेबाज की जारी तलाश ऋषभ पंत के साथ ही खत्म हुई.
बीसीसीआई के नए अनुबंध की लिस्ट –
A+ ग्रेड – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह
#TeamIndia Annual Player Contracts 2018-19: Grade A + @imVkohli @ImRo45 @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/8KCxhPgxb5
— BCCI (@BCCI) March 7, 2019
A ग्रेड – महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
#TeamIndia Annual Player Contracts 2018-19: Grade A @ashwinravi99 @imjadeja @BhuviOfficial @cheteshwar1 @ajinkyarahane88 @msdhoni @SDhawan25 @MdShami11 @ImIshant @imkuldeep18 @RishabPant777 pic.twitter.com/ddaXGG7yeV
— BCCI (@BCCI) March 7, 2019
B ग्रेड – हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल
#TeamIndia Annual Player Contracts 2018-19: Grade B@klrahul11 @y_umesh @yuzi_chahal @hardikpandya7 pic.twitter.com/q9BpCILGDm
— BCCI (@BCCI) March 7, 2019
C ग्रेड – केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अंबाति रायडू, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, खलील अहमद, ऋद्धिमान साहा
#TeamIndia Annual Player Contracts 2018-19: Grade C@JadhavKedar @DineshKarthik @RayuduAmbati @im_manishpandey @Hanumavihari @imK_Ahmed13 @Wriddhipops pic.twitter.com/R7NfNhlQuI
— BCCI (@BCCI) March 7, 2019
किसको क्या मिलता है –
A ग्रेड – 5 करोड़ रुपये सालाना
B ग्रेड – 3 करोड़ रुपये सालाना
C ग्रेड – 1 करोड़ रुपये सालाना
पुरुष टीम के अलावा बीसीसीआई ने महिला टीम के लिए भी नए अनुबंध का ऐलान किया है. महिला क्रिकेट टीम में मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंदाना और पूनम यादव को ग्रेड ए (50 लाख रुपये) श्रेणी में जगह दी गई है.
जबकि, ग्रेड B (30 लाख रुपये) में एकता बिष्ट, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, दीप्ती शर्मा, जेमिमाह शामिल हैं. इनके अलावा राधा यादव, हेमलता, अनुजा पाटिल, वी. कृष्णामूर्ति, मानसी जोशी, पूनम राउत, मोना, अरुंधति रेड्डी, राजेश्वरी गायकवाड़, तान्या भाटिया, पूजा को ग्रेड सी (10 लाख) में जगह मिली है.
आपको बता दें कि महिला क्रिकेट में ग्रेड A वाले खिलाड़ियों को 50 लाख, ग्रेड B को 30 लाख और ग्रेड C को 10 लाख रुपये सालाना मिलते हैं.