वेलिंग्टन : न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी से हड़कंप मचा हुआ है। हमले में 40 लोगों की मौत और कई के घायल होने की खबर है। पहला हमला अल नूर मस्जिद में हुआ। यह जानकारी न्यू जीलैंड की प्रधानमंत्री ने दी है। बताया जा रहा है कि गोलीबारी के वक्त बांग्लादेश की क्रिकेट टीम मस्जिद में मौजूद थी, लेकिन वह सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रही। गोलीबारी के सिलसिले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
Four people in custody after shooters target two Christchurch mosques
Read @ANI Story | https://t.co/T9xg42lmVQ pic.twitter.com/7Y8NfcqjL9
— ANI Digital (@ani_digital) March 15, 2019
पुलिस कमीश्नर माइक बुश ने कहा कि पुलिस ने तीन पुरुष और एक महिला संदिग्ध को हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कई और संदिग्धों को हिरासत में लिया जाएगा। न्यू जीलैंड की सरकार ने देश की सभी मस्जिदों को बंद करने का आदेश दिया है।
LIVE: PM Jacinda Ardern gives update on Christchurch shootings https://t.co/f6WMsS1Wyo
— nzherald (@nzherald) March 15, 2019
वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने इस बात की पुष्टि की है कि न्यूजीलैंड में गिरफ्तार चार लोगों में एक ऑस्ट्रेलियन भी है। चश्मदीदों की मानें तो हमलावर ने काले कपड़े पहने हुए हैं और वह सिर पर हेलमेट लगाए हुए था। उसके पास स्वचालित हथियार है, जिससे वह फायरिंग कर रहा था। न्यू जीलैंड पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
#LIVE Mosque massacre: Jacinda Ardern has confirmed 40 people have died, labels attack an act of terrorhttps://t.co/K3HgA2CNjx
— nzherald (@nzherald) March 15, 2019
बाल-बाल बची बांग्लादेश की क्रिकेट टीम
रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले के दौरान बांग्लादेश की क्रिकेट टीम वहीं पर थी। मस्जिद में गोलीबारी की जानकारी मिलते ही सभी खिलाड़ी बाकी लोगों के साथ किसी तरह मस्जिद से निकल आए। सभी को पास के पार्क के साथ वाले रास्ते से वापस ओवल मैदान की तरफ लाया गया। बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस वक्त न्यू जीलैंड दौरे पर है। शनिवार को दोनों के बीच तीसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में ही खेला जाना है।
Entire team got saved from active shooters!!! Frightening experience and please keep us in your prayers #christchurchMosqueAttack
— Tamim Iqbal Khan (@TamimOfficial28) March 15, 2019
न्यूजीलैंड के इतिहास का काला दिन
प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इसे न्यूजीलैंड के सबसे काले दिनों में से एक बताया. उन्होंने बताया कि नूर मस्जिद और लिनवुड मस्जिद में बंदूकधारी ने फायरिंग की है. न्यूजीलैंड में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. जिसने भी यह कृत्य किया है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Jacinda Ardern,NZ Prime Minister on shooting at a Mosque in Christchurch: This is one of New Zealand’s darkest days. It was an unprecedented act of violence. Police has apprehended a person, but I don’t have further details of him yet. pic.twitter.com/xzTHBjk4Xq
— ANI (@ANI) March 15, 2019
जुमे की नमाज के कारण मस्जिद में थी भीड़
मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए काफी लोग आए थे। अल नूर मस्जिद में हमले के वक्त 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे, तभी गोलियां की आवाज सुनाई पड़ी थी।
Bangladesh team escaped from a mosque near Hagley Park where there were active shooters. They ran back through Hagley Park back to the Oval. pic.twitter.com/VtkqSrljjV
— Mohammad Isam (@Isam84) March 15, 2019
ऑस्ट्रेलिया ने की हमले की निंदा
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने क्राइस्टचर्च मस्जिदों पर हुए हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि, “हम केवल सहयोगी नहीं हैं, हम सिर्फ साझेदार नहीं हैं, हम परिवार हैं. न्यूजीलैंड हमारा भाई है, आज हम शोक में हैं, हम हैरान हैं, हम स्तब्ध हैं, हम नाराज हैं, और हम न्यूजीलैंड के साथ खड़े हैं और हमले की निंदा करते हैं.
Australia and New Zealand are family and we grieve with our brothers and sisters today. We send our love and condolences, our sorrow and solidarity in this terrible time of fear and pain and grief.
— Bill Shorten (@billshortenmp) March 15, 2019