रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ 50 करोड़ के फर्जीवाड़े समेत कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई। यह एफआईआर डीकेएस के अधीक्षक डॉ. केके सहारे की शिकायत पर गोल बाजार थाने में हुई। पुनीत पर आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी, जालसाजी, फर्जी दस्तावेज से हेराफेरी करने के आरोप लगे। पुनीत डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के अधीक्षक रह चुके हैं।
शिकायत के अनुसार, डॉ. गुप्ता ने 14 दिसंबर 2015 से 2 अक्टूबर 2018 के बीच अस्पताल में गड़बड़ी की। उन्होंने नियम के विरुद्ध डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की भर्ती की। अपात्र लोगों को भी पैसे लेकर नौकरी दी। शिकायत के बाद इस मामले की तीन सदस्यीय कमेटी ने जांच की थी। इसमें पुनीत के खिलाफ 50 करोड़ की अनियमितता की बात सामने आई है।डॉ. पुनीत गुप्ता