नई दिल्ली : जीएसटी काउंसिल को हिंदू बिजनेस लाइन ने चेंजमेकर ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया है। शुक्रवार को आयोजित समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को यह पुरस्कार दिया। इस पर भाजपा ने ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मजाक उड़ाया है। क्योंकि, राहुल कई बार जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताकर उसकी निंदा कर चुके हैं।
Today GST COUNCIL got BUSINESS LINE-CHANGE MAKER OF YEAR AWARD. Presented to Finance Minister Shri @arunjaitley by Dr Manmohan Singh.
Gabbar Singh Tax, Rahul Gandhi? pic.twitter.com/TZO0gMT2e3
— BJP (@BJP4India) March 15, 2019
हालांकि, मनमोहन सिंह ने अवॉर्ड देते वक्त कुछ नहीं कहा लेकिन भाजपा को यह कहने का मौका मिल गया कि जीएसटी लागू करने का फैसला गलत नहीं था। देशभर में एक टैक्स लागू करने, उपभोक्ताओं पर टैक्स का बोझ कम करने और टैक्सेशन के नियम आसान बनाने के लिए जीएसटी काउंसिल को यह अवॉर्ड दिया गया है।
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को लग रहा है कि जीएसटी काउंसिल को मिला अवॉर्ड राहुल और कांग्रेस के लिए अच्छा जवाब है। कहा जा रहा है कि भाजपा इसे अपने चुनावी अभियानों में इस्तेमाल कर सकती है।