इंंदौर : आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग इंदौर ने बेटमा से 29 लाख 30 हजार रुपए पकड़ने के बाद इससे मिली हवाला लिंक के आधार पर शनिवार रात को गुजरात से इसी पार्टी के 42 लाख रुपए और जब्त कर लिए। इस लिंक के आधार पर आयकर विभाग ने 71 लाख रुपए से ज्यादा की राशि सीज कर ली है, साथ ही एक करोड़ से अधिक राशि के दस्तावेज मिले हैं।
इस कार्रवाई में दस लोगों से पूछताछ की गई है। इसमें इंदौर के श्रीवर्धन कॉम्पलेक्स, आरएनटी से इस हवाला को दशरथ पटेल द्वारा चलाने की बात सामने आई है।
इस ग्रुप में दस लोग शामिल थे, जो रोज इंदौर से गुजरात के सूरत, अहमदाबाद जैसे शहरों में हवाला राशि को लाने- ले जाने का काम करते हैं। इंंदौर इन्वेस्टिगेशन विंग के जॉइंट डायरेक्टर सतपाल मीना ने यह कार्रवाई की। वहीं सूरत, अहमदाबाद में इंदौर की सूचना के आधार पर अधिकारी आर गोसव के निर्देशन में छापे मार कर यह राशि जब्त की गई है।
प्रदेश में सात दिन में ही 1.40 करोड़ हो गए सीज : वहीं मुरैना में भी हवाला राशि पकड़े जाने के बाद आयकर विभाग ने दिल्ली, जयपुर, मुरैना में भी सर्वे किए हैं। इसमें भी 50 लाख से अधिक की हवाला राशि पकड़ी गई थी। वहीं 12 मार्च की रात को मुंबई एयरपोर्ट से इंदौर के अधिकारियों ने सयाजी के संचालक राउफ धनानी के पास भी साढ़े 12 लाख की राशि जब्त की थी, जिसे उन्होंने अपनी ब्लैक मनी मान लिया था। इस तरह आचार संहिता लगने के बाद आयकर विभाग ने मप्र से सात दिन में करीब एक करोड़ 40 लाख की राशि जब्त की है।
सिल्वर माल और श्रीवर्धन कॉम्पलेक्स दोनों संवेदनशील : विधानसभा चुनाव के दौरान श्रीवर्धन कॉम्पलेक्स के पड़ोस में स्थित सिल्वर माल में हवाला की राशि पकड़ी गई थी। यहां बीते पांच-छह सालों से हर साल औसतन एक बार आयकर विभाग की जांच हो रही है और हवाला राशि पकड़ी जा रही है। आयकर विभाग ने चुनाव को देखते हुए इन दोनों जगहों पर चल रही हवाला गतिविधियों को काफी संवेदनशील माना है। साथ ही इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) को भी चुनाव के हिसाब से इन जगहों पर नजर रखने के लिए कहा गया है, जिससे चुनाव में धनबल का उपयोग नहीं हो सके।