राहुल गांधी ने एक बार फिर यहां पर चौकीदार चोर है का नारा दोहराया. राहुल ने कहा कि 30 हजार करोड़ रुपये की चोरी आपने की और अपने दोस्त अनिल अंबानी को पैसा दे दिया. लेकिन आप पूरे देश को चौकीदार क्यों बना रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के गुनाहगार को चीन ने बचा लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति के साथ गुजरात में झूला झूल रहे थे. नरेंद्र मोदी की देशभक्ति यही है.
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses public meeting in Itanagar. #ArunachalWelcomesRahulGandhi https://t.co/QHGXSyGwKT
— Congress (@INCIndia) March 19, 2019
अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ी जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश में जबरदस्ती देर रात ड्रामा कर GST लागू किया, जो कि गब्बर सिंह टैक्स है. प्रधानमंत्री जनता की जेब से ही उनका पैसा ले गए. राहुल बोले कि हमारी सरकार आएगी, तो GST को आसान कर देगी.
Rahul Gandhi in Itanagar, Arunachal Pradesh: We have decided, as soon as we form the government in 2019 we will remove the Gabbar Singh Tax and give you the GST. pic.twitter.com/cdJK5Kdi6X
— ANI (@ANI) March 19, 2019
BJP बोली – हिट हुआ हमारा कैंपेन मैं भी चौकीदार
Union Minister Ravi Shankar Prasad: Prime Minister on 31st March, will interact through video conference with people who have pledged their support to ‘Main bhi Chowkidaar’ movement, from 500 locations in the country. pic.twitter.com/bgBz0LVUMe
— ANI (@ANI) March 19, 2019