पुलवामा टेरर अटैक के बाद पाकिस्तान की हर साजिश को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं भारत के जांबाज जवान. जल-थल और आकाश में सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात जवान हर वक्त मुस्तैद हैं. 24 घंटे चौकस और चौकन्ना. समंदर के रास्ते होने वाले किसी भी हमले का जवाब देने के लिए अरब सागर में तैनात है- भारतीय नौसेना का जंगी बेड़ा.