भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा के ऑडिटोरियम में आग लग गई थी। सूचना मिलते ही विधानसभा की सुरक्षा में तैनात लोगों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। विधानसभा में चौबीसों घंटे मौजूद रहने वाले फायर फायटर आगजनी के समय मौजूद नहीं थे। इस बीच आग बुझाने के लिए दमकल को बुलाया गया। आग ज्यादा बड़ी नहीं थी। इसी वजह से दमकल ने जल्द ही इस पर काबू पा लिया। इस आगजनी में कोई घायल नहीं हुआ है। आगजनी की जानकारी मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति भी मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी ली।
विधानसभा के सुरक्षा अधिकारी कमलेश सिंह ने बताया कि सुबह 11.30 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से ऑडिटोरियम में आग लगी थी। दमकल विभाग को जिसकी सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचीं दमकल ने वक्त रहते आग पर काबू पा लिया।