लंदन : भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसी कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. बता दें, नीरव मोदी बैंकों का करीब 13 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया था. बीते दिनों उसे लंदन में देखा गया था. इसके बाद भारतीय जांच एजेंसियों उसे भारत वापस लाने की कवायद में जुट गई है. जनवरी, 2018 में नीरव मोदी भारत से फरार हुआ था.
UK Police: Fugitive diamond merchant Nirav Modi was arrested from London’s Holborn metro station https://t.co/i2NoV4qO8G
— ANI (@ANI) March 20, 2019
भारत के रेड कॉर्नर नोटिस के बाद लंदन में गिरफ्तार
नीरव मोदी की गिरफ्तारी पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें (नीरव मोदी) देश से भगाने में मदद की थी, अब वे उन्हें वापस ला रहे हैं. चुनाव के कारण यह फैसला लिया गया, चुनाव बाद वापस भेज दिया जाएगा.
Ghulam Nabi Azad, Congress on Nirav Modi arrested in London: They (BJP) had only helped him flee the country, now they are bringing him back. They are bringing him back for the elections, they will send him back after elections. pic.twitter.com/JNYGnJYlkP
— ANI (@ANI) March 20, 2019
अब भारत सरकार करेगा प्रत्यर्पण का प्रयासनीरव मोदी की गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार ब्रिटेन से प्रत्यर्पण का प्रयास करेगी. सूत्रों के मुताबिक अब भारत से सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम लंदन के लिए रवाना होगी. इस बीच नीरव मोदी मामले को लेकर CBI और ED की टीम लगातार UK अथॉरिटी और लंदन में मौजूद भारतीय हाई कमीशन के संपर्क में है.
नीरव मोदी की कई संपत्तियां हो चुकी है जब्तनीरव मोदी के फरार होते ही जांच एजेंसियों ने उसकी भारत और विदेशों में मौजूद 1,725.36 करोड़ रुपये की संपत्तियां को जब्त किया. इसके अलावा नीरव मोदी समूह से संबंधित 489.75 करोड़ रुपये के सोने, हीरे, बुलियन, आभूषण और अन्य कीमती सामान भी जब्त किए गए. कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के अलीबाग में नीरव मोदी के बंगले को डॉयनामाइट से ध्वस्त कर दिया गया था. इस बंगले की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है.
नीरव मोदी पर है यह आरोपनीरव मोदी पर पीएनबी बैंक से 13,700 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है. बताया जाता है कि नीरव को फायदा पहुंचाने के लिए पीएनबी के अधिकारियों ने गलत तरीकों का इस्तेमाल किया. इसके चलते उसकी कंपनी को विदेशी बैंकों से पैसे हासिल हुए. इस घोटाले के खुलासे के बाद जनवरी, 2018 में नीरव मोदी भारत से फरार हुआ था. ईडी ने 15 फरवरी, 2018 को पीएमएलए के प्रावधानों के तहत नीरव मोदी और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. तभी से ईडी, सीबीआई समेत कई जांच एजेंसियों को उसकी तलाश थी.