नई दिल्ली: दिग्विजय सिंह भोपाल से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर कहा कि यहां अच्छी टक्कर होगी और मेरी जीत होगी। वे (भाजपा) भोपाल से मजबूत उम्मीदवार उतार सकते हैं, मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है। राघौगढ़ मेरी विधानसभा सीट है और राजगढ़ संसदीय सीट। मैं राज्यसभा सांसद हूं। मैंने पार्टी अध्यक्ष से पहले ही कह दिया था कि मैं कहीं से भी चुनाव लड़ सकता हूं। उन्होंने मुझे भोपाल से लड़ने के लिए कहा और मैंने हामी भर दी।
Digvijaya Singh, Congress: There will be a good fight & we’ll emerge victorious. They (BJP) may field a strong candidate, I have no problem but I believe that we will win in Bhopal. #LokSabhaElection2019 https://t.co/piR9yHSYAt
— ANI (@ANI) March 25, 2019