New Delhi : सुप्रीम कोर्ट में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को 10% आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिका पर फौरन सुनवाई से इंकार कर दिया है। मामले की अब अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी। इससे पहले कोर्ट ने सामान्य वर्ग के आर्थिक पिछड़ों को 10% आरक्षण की व्यवस्था पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इस संबंध में एक याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करते हुए मामले को 28 मार्च तक के लिए टाल दिया था।
Supreme Court adjourns for April 8 a bunch of pleas challenging the Constitution Amendment that gives 10 percent reservation in jobs and education to economically weaker section of the general category. pic.twitter.com/aw0aso4nPz
— ANI (@ANI) March 28, 2019