ढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बनानी इलाके में एक 22 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. घटना कल दोपहर की है लेकिन राहत और बचाव का काम अब भी जारी है. आग इमारत की आठवीं मंजिल पर लगी थी और फिर ये नौंवीं, 10वीं और 11वीं मंजिल पर फैल गई. जान बचाने के लिए लोग शीशे तोड़कर इमारत से लटककर बाहर निकले की कोशिश करने लगे. इस हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 70 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
A fire that broke out in a 22-storey commercial building in the Bangladeshi capital Dhaka killed at least 19 people and injured 70 others, trapping many more https://t.co/7rmLTNCE9l pic.twitter.com/iELMeCGGpW
— TRT World (@trtworld) March 29, 2019