हावड़ा: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में फर्नीचर बनाने वाले एक कारखाने में अचानक भीषण आग लगने की वजह से एक कर्मचारी की मौत हो गई. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पूरे कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया. आनन-फानन में कारखाने में काम कर रहे कर्मचारियों को बाहर निकाला गया. घटना की खबर मिलते ही मौके पर दमकल की 2 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू. इस हादसे की वजह से फैक्ट्री में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. फैक्ट्री में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है.