- देश

गांधीनगर में अमित शाह का शक्ति प्रदर्शन

गांधीनगर : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए गांधीनगर से अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले अहमदाबाद में अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आडवाणी जी की विरासत का आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा. इस जनसभा को गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने भी संबोधित किया. इसके बाद अमित शाह ने अहमदाबाद से गांधीनगर तक चार किलोमीटर लंबा भव्य रोड शो निकाला.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वह जनसभा स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

जनसभा स्थल के मंच पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहुंच चुके हैं. उनके साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत कई मंत्री और पार्टी पदाधिकारी मौजूद हैं.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि बहुत लोगों को आश्चर्य हुआ कि मैं आज यहां क्यों आया. कुछ लोग खुश थे कि शिवसेना और बीजेपी में मनमुटाव है, लेकिन मैं उन लोगों से कहना चाहूंगा कि हमारे बीच मनमुटाव खत्म हो गया है. अमित शाह से मेरा दिल मिल गया है. आज हमारी सोच एक है, विचार एक है, नेता एक है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उद्धव ने कहा कि उनका दिल मिले या न मिले, हाथ जरूर मिलना चाहिए.

वह पहले एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद रोड शो होगा. रोड शो की भव्य तैयारी है. महिलाओं की टोली कलश लिए तैयार दिखी. युवकों ने मैं भी चौकीदार वाली टीशर्ट पहनी तो कुछ के हाथों डांडिया स्टिक दिखी.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज पीएम नरेंद्र मोदी को गाली दे रही है. उसके नेता राहुल गांधी कहते हैं कि चौकीदार चोर है. मैं कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा कि आप जवाब दीजिए और बोलिए- चौकीदार चोर नहीं, दोबारा पीएम बनना श्योर है.

गुजरात की गांधीनगर से लालकृष्ण आडवाणी गए तो अमित शाह आए. ये वही सीट है, जिससे आडवाणी जीत का सिक्सर जड़ चुके हैं, अब आडवाणी का बैट अमित शाह थाम चुके हैं. 30 साल से गांधीनगर बीजेपी का गढ़ रहा, लेकिन इसे अभेद्य बनाने में अमित शाह की बड़ी भूमिका है. 23 साल से वो सीधे तौर पर यहां के इंचार्ज रहे. जब आडवाणी यहां से लड़ने आए तो अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि आपके लिए ये सीट माला सिन्हा के गाल की तरह है.

बीजेपी के तरफ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह,अरुण जेटली, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, ओम माथुर जैसे बीजेपी के छोटे बड़े नेता इस नामांकन में अमित शाह के साथ रहेंगे. बीजेपी ने इस बार अमित शाह को गांधीनगर से उम्मीदवार बनाया है. अमित शाह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे है. गांधीनगर बीजेपी की परमपरागत सीट मानी जाती है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी इस संसदीय सीट से पिछले कई वर्षों से गांधीनगर सीट से सांसद रहे हैं. आडवाणी 1998 से इस सीट का प्रतिनिधत्व कर रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *