- देश

जम्मू-कश्मीर: बनिहाल में सीआरपीएफ काफिले के पास संदिग्ध कार धमाका

बनिहाल : यहां श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर जवाहर टनल के पास एक कार में सिलेंडर फटने से धमाका हो गया। जिस वक्त यह धमाका हुआ, वहां पास से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का काफिला गुजर रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सीआरपीएफ के काफिले में शामिल एक बस के शीशे भी टूटे। मामले की जांच चल रही है कि ड्राइवर धमाके से पहले भागा या फिर बाद में और इसमें आतंकी हाथ है या नहीं।

सीआरपीएफ के सूत्रों का कहना है कि शुरुआत जांच में मामला कार में सिलेंडर ब्लास्ट का लग रहा है. कार के परखच्चे उड़ गए हैं. हालांकि, इस दौरान कार का ड्राइवर गायब है. सीआरपीएफ का काफिला कार से बहुत दूर था. धमाका इतना जबरदस्त था कि दूर होने के बावजूद सीआरपीएफ की एक बस को मामूली नुकसाना पहुंचा है. इस धमाके में सीआरपीएफ जवान या कोई भी आम नागरिक हताहत नहीं हुआ है. फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

पुलवामा फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हुए थे

इसी साल 14 फरवरी को भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर एक फिदायीन हमला हुआ था। इसमें 40 जवान शहीद हुए थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। आतंकी ने विस्फोटक से भरी कार को सीआरपीएफ काफिले की एक बस से टकरा दिया था। आतंकी ने 80 किलो हाई-ग्रेड आरडीएक्स का इस्तेमाल किया था।

कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों पर पिछले तीन दशकों में यह सबसे बड़ा हमला था। पुलवामा में सीआरपीएफ के 78 वाहनों का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था और इसमें 2500 से ज्यादा जवान शामिल थे। जैश के आतंकी ने कार में आरडीएक्स रखकर काफिले की 5वीं बस को निशाना बनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *