- देश

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2019 के नतीजे आज दोपहर 2:30 बजे जारी किए जाएंगे

बिहार:  बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज बिहार बोर्ड इंटर मीडिएट परीक्षा के नतीजे जो आज अपराह्न 1:00 बजे जारी किया जाना था, अब उसे आज अपराह्न 2:30 बजे जारी किया जाएगा। जिन अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी है वो  बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की वेबसाइट पर biharboardonline.bihar.gov.in पर नतीजे चेक कर सकेंगे।

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2019 की घोषणा आज (30 मार्च) होगी। आज बिहार बोर्ड इंटर की तीनों स्ट्रीम कला, विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल का रिजल्ट एक साथ जारी होगा। बिहार बोर्ड इंटर मूल्यांकन दो मार्च से शुरू हुआ था। इस बार रिकॉर्ड समय में नतीजों की घोषणा की जा रही है। नतीजे आज दोपहर 1 बजे जारी किए जाएंगे। शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर रिजल्ट को बोर्ड वेबसाइट पर जारी करेंगे।
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2019 का परीक्षाफल निम्नलिखित वेबसाइट पर जारी किया जाएगा –
http://www.bsebinteredu.in
इस बार इंटर परीक्षा में कुल 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा छह से 16 फरवरी तक चली थी। हर दिन दो पाली में परीक्षा ली गयी थी। तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ जारी की जायेगी। इंटर का मूल्यांकन मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हुआ था। दस से अधिक दिन मूल्यांकन कार्य चला है।
बोर्ड द्वारा पहली बार मार्च में रिजल्ट जारी की जा रही है। चुकी 2007 में समायोजन होने के बाद हर साल मई के दूसरे सप्ताह के बाद ही रिजल्ट निकलता रहा है। 2014 से 2018 तक की बात करें तो मई तीसरे और चौथे सप्ताह में इंटर का रिजल्ट जारी हुआ है। लेकिन इस बार परीक्षा खत्म होने के मात्र 44 दिनों के बाद ही रिजल्ट जारी होगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) हर वर्ष इंटरमीडिएट (12वीं) कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *