पेइचिंग
चीन के एक प्रांत के जंगल में लगी आग में कम से कम 24 दमकलकर्मी मारे गए हैं। दक्षिणपश्चिम चीन के इस इलाके के जंगल में लगी आग को बुझाने गए कई दमकलकर्मी आग में झुलस गए। तीस लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। चीन की मीडिया ने सोमवार को इसकी जनकारी दी।
चाइना डेली ने पीएलए डेली के हवाले बताया कि सिचुआन प्रांत के लियांगशान यी के जंगलों में शनिवार को भीषण आग लग गई थी। खबरों के मुताबिक हवा के रुख में अचानक बदलाव के कारण आग तेजी से फैला। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि 689 लोगों को बुझाने के लिए भेजा था। आपात विभाग के अधिकारी आग बुझाने के काम की निगरानी के लिए लियांगशान पहुंच गए हैं।
The Chinese military says 24 firefighters were killed while battling a blaze in the mountains https://t.co/IImIjo2W10
— Bloomberg Asia (@BloombergAsia) April 1, 2019