इंदौर/महेश्वर : मप्र के महेश्वर के नर्मदा तट व किला क्षेत्र में सोमवार से दबंग-3 की शूटिंग शुरू हुई। फिल्म में मुख्य भूमिका में सलमान खान, अरबाज खान व सोनाक्षी सिन्हा हैं। सलमान रविवार देररात व डायरेक्टर प्रभु देवा शनिवार रात महेश्वर पहुंचे। सोनाक्षी शूटिंग के लिए यहां पहुंचेंगी या नहीं यह अब तक स्पष्ट नहीं है। सोमवार सुबह नर्मदा मंदिर के सामने अभिनेता सलमान खान पर दृश्य फिल्माए गए। यहां पर फिल्म के टाइटल सांग “हुड दबंग दबंग..’ व नर्मदा मंदिर के सामने सलमान खान पर शादी के दृश्य को फिलमाया जाना है।
Day1…. #dabangg3 @arbaazSkhan @PDdancing @Nikhil_Dwivedi pic.twitter.com/dCEbIQmaqn
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 1, 2019
डायरेक्टर प्रभु देवा ने राजवाड़ा स्थल के दर्शन के बाद एसके प्रोडक्शन कंपनी के लोगों के साथ किला व नर्मदा घाट क्षेत्र में होने वाली शूटिंग स्थल देखे। किला व नर्मदा काे देखकर शीश नवाते हुए कहा- फोटो-वीडियो में इस स्थान को देखा था। यह उससे कहीं बढ़कर है। यहां की सुंदरता से बहुत इंप्रेस हुआ हूं। प्रभुदेवा नर्मदा मार्ग से पैदल बाजार चौक पहुंचे। यहां गन्ने के रस की दुकान, गोपाल मंदिर की गली व सब्जी मंडी क्षेत्र में शूटिंग के स्थान देखे। वे मांडव में होने वाली शूटिंग की तैयारियां देखने भी पहुंचे।
Back in our birthplace for #Dabangg3 shoot @arbaazSkhan pic.twitter.com/JO9pH1X7Rf
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 31, 2019
पुलिस वर्दी में दिखेंगे चुलबुल पांडे : पुलिस थाने में भी कुछ समय के लिए शूटिंग हो सकती है। अभिनेता सलमान खान चुलबुल पांडे के रूप में थाने पर वर्दी में नजर आएंगे। पुलिस की वर्दी में ही सलमान पर एक दृश्य बाजार चौक व गलियों से भागते हुए भी फिल्माया जाएगा। सलमान अहिल्या फोर्ट के होटल में ठहरे हैं।