Mumbai: नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार की ऐतिहासिक शुरुआत हुई. सोमवार को मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 320 अंकों की बढ़त के साथ 38,993.19 के स्तर पर कारोबार करने लगा. सेंसेक्स का यह ऑल टाइम हाई लेवल है. इससे पहले सेंसेक्स ने 29 अगस्त 2018 को रिकॉर्ड हाई 38, 989.65 का स्तर देखा.इस बढ़त के कुछ देर बाद सेंसेक्स ने 39 हजार के स्तर को पार कर लिया.यह पहली बार है जब सेंसेक्स 39 हजार के स्तर के पार पहुंचा है. सेंसेक्स की बढ़त 39,025 तक पहुंच गई.
Sensex currently at 38,956.41, up by 283.50 points. Nifty currently at 11,696.55, up by 72.65 points. pic.twitter.com/RI2UwnkDcu
— ANI (@ANI) April 1, 2019