अल्जीरिया के राष्ट्रपति अबदलाजीज़ बाउटेफ्लिका ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। सरकारी टेलीविजन ने बताया है कि बाउटेफ्लिका के दो दशको के शासन के बाद हुए व्यापक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने त्यागपत्र दिया। खबरों में बताया गया है कि बाउटेफ्लिका ने संवैधानिक परिषद को मंगलवार से अपना कार्यकाल समाप्त करने की सलाह दी। उन पर लम्बे समय से सत्ता से चिपके रहने का आरोप है।
Algeria ‘s President Abdelaziz Bouteflika resigns. Listen to the latest on this story on Focus on Africa ➡️ https://t.co/CxMxMiRTRD pic.twitter.com/fq9fwFICyq
— BBC News Africa (@BBCAfrica) April 2, 2019
वे काफी बीमार हैं और सार्वजनिक रूप से बहुत कम नजर आते है। अपने पांचवे कार्यकाल के फैसले के बाद उनपर इस्तीफा देने का दबाव पड़ने लगा। हालांकि बाउटेफ्लिका ने पिछले हफ्ते कहा था कि वे राष्ट्रपति पद के अगले कार्यकाल के लिए मैदान में नहीं आएंगे और इस महीने के अंत तक इस्तीफा दे देंगे।