ओडिशा/कालाहांडी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर भ्रष्टाचार से लड़ने का अपना संकल्प दोहराया और ओडिशा के कालाहांडी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर आरोप लगाया कि वो भ्रष्टाचारियों को बचाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस चुनाव में देश की जनता को यह तय करना है कि उसे भ्रष्टाचारियों के मददगार चाहिए या चौकीदार चाहिए। नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा के अलावा बिहार में भी चुनावी रैलियां की।
2019 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देशभर में ताबड़तोड़ रैलियां सिलसिला जारी है। मंगलवार को उन्होनें ओडिशा के कालाहांडी से विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि विपक्ष भ्रष्टाचारियों को मदद कर रहा है और वो देश में दशकों से चल आ रहे भ्रष्टाचार का खात्मा करके रहेंगे। पीएम ने कहा कि इस चुनाव के जरिए ये तय करना है कि देश को भ्रष्टचारियों के मददगार चाहिए या फिर चौकीदार चाहिए।
In Bihar and Odisha, it is NDA all the way.
Mahamilawat isn’t even an option.
BJD rule is ending.
Here’s what happened in Kalahandi, Jamui and Gaya. pic.twitter.com/B4qXShVxTm
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2019
पीएम ने कांग्रेस और राज्य में सत्तासीन बीजेडी ने देश में गरीबों के साथ सिर्फ खिलवाड़ किया है। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों और आदिवासियों के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है। अपनी सरकार की उपलब्धियों को लोगों के रखा। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष में इतना कर दिया है जितना पिछले 70 साल में विपक्ष ने नहीं किया।
बिहार के जमुई में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार आतंकियों के घऱ में घुसकर उनको सबक सिखाने का काम हमारे जवानों ने किया। लेकिन महामिलावटी लोगों को देश की सेना पर भरोसा नहीं है। पीएम मोदी ने उमर अब्बदुल्ला के उस बयान को लेकर उमर पर हमला बोला, जिसमें उन्होनें कहा था कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर की स्वायत्तता बहाल करने की कोशिश करेगी।
जमुई के बाद पीएम गया में रैली के लिए पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के महागठबंधन पर सीधा हमला बोला। पीएम ने कहा बिहार के किसानों की कांग्रेस ने कभी सुध नहीं ली। पीएम ने शु्क्रवार की रैलियों में अपनी सरकार की गरीबों के लिए चलाई गई योजनाओं का खास तौर पर जिक्र किया।
Kalahandi symbolizes the abysmal failure of Congress. It was in Kalahandi that Mr. Rajiv Gandhi made his famous statement of merely 15 Paisa reaching the people for every Rupee. Congress’ Hand siphoned off money of the poor yet they have the guts to talk of removing poverty! pic.twitter.com/cyJvC4zfLC
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 2, 2019
अरुणाचल प्रदेश: कांग्रेस की तरह ही उसका घोषणापत्र भ्रष्ट-बेईमान, इसे ढकोसला पत्र कहना चाहिए -PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक परिवार ने 55 साल तक दावा किया, लेकिन ये फिर भी दावा नहीं कर सकते कि हिंदुस्तान के सारे काम पूरे कर दिए। मुझे तो पांच साल होने वाले हैं, लेकिन मैं इतना जरूर समाधान कर सकता हूं कि मैं हर चुनौतियों को चुनौती देने वाला इंसान हूं।
PM Narendra Modi in Pasighat: Inn logon (Congress party) ki tarah hi inka ghoshna patra bhi brashth hota hai, beimaan hota hai, dakosalo se bhara hota hai aur isilye use ghoshna patra nahi dakosala patra kehna chaiye. #ArunachalPradesh pic.twitter.com/IyUcw0Wa3I
— ANI (@ANI) April 3, 2019
‘आजादी के 7 दशक बाद अरुणाचल के सभी गांवों में बिजली पहुंची’
मोदी ने कहा, “आपके मजबूत विश्वास का ही नतीजा है कि आज अरुणाचल में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर अनेक संस्थान बन रहे हैं। आजादी के 7 दशक बाद अरुणाचल के सभी गांवों तक बिजली पहुंचा पाए हैं, हर घर को रोशन कर पाए हैं। एक तरफ वे दल हैं, जिन्होंने कभी देश की आशाओं-आकांक्षाओं को नहीं समझा, जिन्होंने देश पर राज करने की नीयत से सत्ता पर कब्जा जमाए रखा। जबकि आपका ये चौकीदार, आपके सेवक की तरह काम कर रहा है।”
“इस बार आपकी सांस्कृतिक विरासत, परंपरा, आपके गौरव की रक्षा करने वालों और आपके परिधानों, आपकी परंपराओं का मजाक उड़ाने वालों, आपका अपमान करने वालों के बीच चुनाव है। ये अरुणाचल-नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए दिन रात एक करने वालों और दशकों तक नॉर्थ ईस्ट की उपेक्षा करने वालों का चुनाव है। इस बार का चुनाव वादों और इरादों के बीच का चुनाव है। ये संकल्प और साजिश के बीच का चुनाव है। ये भरोसे और भ्रष्टाचार के बीच का चुनाव है।”
PM Narendra Modi in Pasighat: Hum sirf ek vaada karke use dashako tak latkaye rakhne wale log nahi hain, balki aapke jeevan ko aasaan banane ke liye poori imaandaari se kaam karne wale log hain. #ArunachalPradesh pic.twitter.com/m9Yrs4cM4M
— ANI (@ANI) April 3, 2019
‘हम ईमानदारी से काम करने वाले लोग’
मोदी के मुताबिक, “हम सिर्फ एक वादा करके उसे दशकों तक लटकाए रखने वाले लोग नहीं हैं, बल्कि आपके जीवन को आसान बनाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करने वाले लोग हैं। इन लोगों (कांग्रेस) की तरह ही इनका घोषणापत्र भी भ्रष्ट होता है, बेइमान होता है, ढकोसलों से भरा होता है और इसलिए उसे घोषणापत्र नहीं ढकोसला पत्र कहना चाहिए। यह अरुणाचल प्रदेश के लोगों का ही सपोर्ट है कि हम यहां देश और राज्य में विकास कर सके। हमने सड़क, नेशनल हाईवे, रेलवे और हवाई साधन विकसित कर राज्य में आवागमन सुगम बनाने का काम किया है।”