भोपाल: निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडे को उच्च शिक्षा विभाग ने मंगलवार को कार्यमुक्त कर दिया है। उन्होंने एक मार्च को राजपाल को अपना इस्तीफा दे दिया था, जिसे राजपाल ने 8 मार्च को स्वीकृत कर दिया था। उनका मूल पद रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में प्रोफेसर के रूप में हैं। वे अब अपनी आमद वहीं दर्ज कराएंगे। अब नए अध्यक्ष की नियुक्ति तक यह पद खाली रहेगा।