- प्रदेश

मप्र में रिटायर्ड शिक्षक से 50 हजार की घूस लेते पकड़ाया लेखापाल

इंदौर : लोकायुक्त पुलिस ने हासे स्कूल के लेखापाल मुकेश वर्मा को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। रिटायर शिक्षक कमलकिशोर सोनी को अर्जित अवकाश का पैसा जारी करने के एवज में लेखापाल डेढ़ लाख रुपए मांग रहा था। शिक्षक ने लोकायुक्त एसपी सव्यसाची सराफ काे अपनी व्यथा बताई। इस पर लेखापाल को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई गई। शिक्षक वापस लेखापाल के पास गए। वर्मा ने 50 हजार में काम करने पर हामी भर दी। इसकी जानकारी साेनी ने एसपी को दी।

एसपी ने डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल, निरीक्षक राहुल गजभिये की टीम बनाकर महू तहसील के ग्राम कोदरिया स्थित हायर सेकंडरी स्कूल में भेजी। योजना के तहत रिटायर्ड शिक्षक लेखापाल के पास गए और उन्हें नोट की गड्डी थमाई। वर्मा ने पैसा लेकर अपने पास रख लिया और साेनी से कहा कि आपका काम अब कर दूंगा।

साेनी कक्ष से बाहर निकले और डीएसपी बघेल ने कक्ष में एंट्री ली। वर्मा को बताया कि लोकायुक्त पुलिस की टीम आई है। आपने अभी 50 हजार रुपए की घूस ली है। यह सुनते ही वर्मा के होश उड़ गए। चेहरा पसीने से तर हो गया। उसके हाथ पर कैमिकल लगाया तो हाथ लाल हो गए। एसपी सराफ के मुताबिक वर्मा को गिरफ्तार भी कर लिया है।

पैसा जारी करके तुम पर एहसान कर रहा हूं: 

सोनी को 210 के अर्जित अवकाश के रूप में करीब सवा चार लाख रुपए मिलने थे। इसके लिए सोनी महीनों से चक्कर लगा रहे थे। वर्मा हर बार सोनी से कहता था कि अर्जित अवकाश का पैसा-वैसा कुछ नहीं होता। मैं तुम पर एहसान कर रहा हूं। यह पैसा जारी करके। सोनी ने साफ शब्दों में कह दिया था कि पहले सवा चार लाख रुपए जारी कर रहा हूं। इसमें से पहली किस्त के 50 हजार रुपए लेकर आना। बाकी पैसा बाद में लूंगा। यह पैसा पूरा दो उसके बाद तुम्हारा जीपीएफ और ग्रेच्युटी का हिसाब करेंगे।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से सात हजार मांगने वाला भी पकड़ाया:

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि और मानदेय जारी करने के एवज में सात हजार रुपए मांगने वाले कर्मचारी रवि सेन को भी रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित महिलाकर्मी मेघा जोशी व चार अन्य ने लोकायुक्त पुलिस से मदद मांगी थी। महिलाओं ने रवि की रिश्वत मांगने की बात रिकाॅर्ड कर ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *