भोपाल/मंडीदीप: छींद से भगवान के दर्शन कर लाैट रहे बच्चों समेत 10 श्रद्धालुओं से भरी वैन ट्रक काे ओवरटेक कर सामने से अा रहे हार्वेस्टर से जा टकराई। इसमें एक बच्चे की मौके पर ही माैत हाे गई और 9 लाेग घायल हो गए। इनमें वैन ड्राइवर की हालत नाजुक है। सभी श्रद्धालु मंडीदीप के सराकिया गांव के हैं। घायलाें का होशंगाबाद में नर्मदा अपना अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घायलाें के मुताबिक वे छींदधाम से दर्शन करके लौट रहे थे। मंगलवार सुबह 7.15 बजे बकतरा के पहले जवाहरखेड़ा गांव के पास उनकी वैन एमपी 04 डीसी 4234 ट्रक काे अाेवरटेकर कर सामने से अा रहे हारर्वेस्टर के पिछले हिस्से से टकराकर पलट गई। इसमें सवार मंडीदीप के वार्ड 26 सराकिया निवासी राजा राजपूत (16) पिता निर्भय सिंह की दबने से माैत हाे गई। राजा 8वीं कक्षा का छात्र था। हादसे में वैन ड्राइवर मुकेश राजपूत (33) सहित 4 श्रद्धालू गंभीर घायल हो गए। अन्य 5 श्रद्धालु को भी चोटें आईं हैं। शाहगंज थाना प्रभारी अरुणा सिंह ने बताया हार्वेस्टर चालक को बकतरा के पास से गिरफ्तार कर हार्वेस्टर पीबी 02 एडी 4216 काे जब्त किया है।