भोपाल: स्वाभिमान योजना के तहत दस दिन के फील्ड अनुभव के बाद ट्रेनिंग नहीं दिए जाने से नाराज युवाओं ने गुरुवार को निगम मुख्यालय पर हंगामा किया। कई युवाओं की यह भी शिकायत थी कि निगम ने उनसे महीने भर काम करा लिया गया। योजना के नोडल अधिकारी उपायुक्त विनोद शुक्ला ने बताया कि गाइडलाइन के हिसाब से कौशल विकास विभाग की ओर से ट्रेनिंग दी जाना है।