भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल लोकसभा से प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है। दिग्विजय ने चिटफंड कंपनियों की कारगुजारियों का ऑल इन्वेस्टर सेफ्टी आर्गेनाइजेशन, नईदिल्ली एवं सर्व हित महाकल्याण वेलफेयर फाउंडेशन का पत्र भी संलग्न किया है। सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सहित देश के अनेक राज्यों में चिटफंड कंपनियों द्वारा लाखों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की गई है एवं लोगों की गाढ़ी कमाई को इन कंपनियों ने हड़प लिया है।
चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई करें, दिग्विजय ने कमलनाथ का लिखा पत्र
दिग्विजय ने कहा है कि पल्स समेत ऐसी अनेक कंपनियां हैं, जिन्होंने स्थानीय युवाओं को कमीशन के लालच में आकर्षित करके उन्हें एजेंट बनाया तथा इनके माध्यम से लोगों से निवेश करवाया गया। अकेले मप्र में 47 लाख निवेशकों की जमा राशि इन कंपनियों ने नहीं लौटाई है एवं अपने कार्यालय बंद कर दिए हैं। धन वापस न करने पर निवेशकों ने इन कंपनियों के खिलाफ की गई शिकायतों पर पुलिस द्वारा कंपनियों के मालिक पर प्रकरण दर्ज न करके अभिकर्ताओं के रूप में काम कर रहे स्थानीय युवाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं।