भोपाल:
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की शनिवार शाम को अचानक तबीयत बिगड़ गई है. इसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबू लाल गौर को घबराहट और ब्लड प्रेशर बढ़ने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनको आईसीयू में रखा गया है और उनका इलाज किया जा रहा है.
वहीं, यह सूचना जब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मिली, तो वो फौरन अस्पताल पहुंच गए. वहां उन्होंने बाबूलाल गौर का हालचाल जाना. डॉक्टरों से मिलने के बाद बाहर आकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गौर साहब की स्थिति ठीक है. ब्रेन में छोटा क्लॉट हुआ है. सेकेंड ओपिनियन के लिए दिल्ली के एम्स और मुंबई के लीलावती अस्पताल को रिपोर्ट भेजी जा रही है.
शिवराज सिंह ने ट्वीट किया कि अस्पताल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का हालचाल जाना. उनका इलाज जारी है. उनकी हालत स्थिर है और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से करता हूं.’