भोपाल: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के 12वीं बोर्ड के एक्जाम खत्म हो चुके हैं। मई के अंतिम या जून के पहले हफ्ते में रिजल्ट आ जाएगा। इसी बीच कॉलेजों में विभिन्न कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू हो जाएगी। वैसे तो परीक्षाओं के बाद का यह समय वैकेशन का होता है, लेकिन इसी समय स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के सामने कॅरियर का सवाल भी खड़ा हो जाता है।
रिजल्ट आने से पहले आम तौर पर डॉक्टर, इंजीनियरिंग, सीए, बीबीए या लॉ जैसे कई ट्रेडिशनल कोर्सेज के बारे में प्लानिंग चल रही होती है, लेकिन उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट न आने से कई बार ये प्लानिंग बदल जाती हैं, तब तक कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी होती है। जानकारी के अभाव में बच्चे आनन-फानन में किसी भी कोर्स के लिए एडमिशन ले लेते हैं, जो अंतत: असंतुष्टि का कारण बनता है। ऐसे में स्टूडेंट्स की मदद के लिए सीबीएसई एक बार फिर नई पहल के साथ आगे आया है। बोर्ड ने 12वीं के बाद उपलब्ध 113 एकेडमिक कोर्सेज को कंपाइल कर 122 पेज की एक गाइड बुक जारी की है।
यहां से मालूम करें: गाइड बुक में ट्रेडिशनल और नए दौर के कोर्सेज को शामिल करने के साथ ही 900 से ज्यादा यूनिवर्सिटी और 41 हजार से ज्यादा कॉलेजों द्वारा ऑफर किए जा रहे अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टरेट लेवल के कोर्सेज के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। स्टूडेंट्स सीबीएसई की वेबसाइट पर यह लिस्ट देख सकते हैं।
ऐसे कई कोर्स जिनके बारे में ज्यादातर को पता ही नहीं : एअरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, रोबोटिक्स, साइबर सिक्योरिटी, फिशरीज, फूड टेक्नोलॉजी, पत्रकारिता, स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, टूरिज्म एंड ट्रैवल जैसे कई कोर्सेज के बारे में इस बुक में जानकारी दी गई है जिनके बारे में आमतौर पर बहुत कम लोगों को पता होता है। गाइड बुक में सभी कोर्स को चार भागों में बांटा गया है। इनमें यूजी, पीजी और डॉक्टरेट लेवल पर कोर्स की उपलब्धता, कोर्स इंट्रोडक्शन, एलिजिबिलिटी और संबंधित यूनिवर्सिटी,कॉलेजों की विस्तृत जानकारी दी गई है। जानकारियाें को रोचक बनाने और उत्सुकता पैदा करने के लिए कई कोर्सेज के साथ इनकी जानकारी से जुड़ी न्यूज कटिंग्स भी लगाई गई हैं।
जानिए… क्या आप में भी है डिटेक्टिव बनने की खूबी : किसी खोए हुए व्यक्ति को खोजने, आग लगने का कारण जानने या ऐसे ही मामलों को जांच-पड़ताल को लेकर आप उत्सुक रहते हैं तो डिटेक्टिव आपके लिए सही कॅरियर ऑप्शन हो सकता है। डिटेक्टिव बनने के बाद विटनेस का इंटरव्यू करना, केस स्टडी करना और जानकारी जुटाने के लिए पब्लिक और सरकारी रिकॉर्ड्स को खंगालने जैसे काम आपकी नौकरी का हिस्सा होंगे। यानि डिटेक्टिव बन आप अपनी रुचि और काम दोनों का मेल बना पाएंगे। इस क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए फॉरेंसिक डिटेक्टिव और प्राइवेट डिटेक्टिव दो कोर्स उपलब्ध हैं जिनके लिए अाप इंटरनेशनल फॉरेंसिक साइंसेज, पुणे में एडमिशन ले सकते हैं। कोर्स की लिस्ट में से ये डिटेक्टिव कोर्स के इंट्रोडक्शन का उदाहरण है, ऐसे ही अन्य कोर्सेज के बारे में भी बोर्ड ने विस्तृत जानकारी दी है। गाइड बुक में सिर्फ 12वीं ही नहीं, 10वीं के बच्चों को भी फायदा मिलेगा। लिस्ट में से अपने पसंदीदा करिअर के अनुसार ही वे 11वीं में सब्जेक्ट का चुनाव कर सकेंगे।